Another nefarious conspiracy against India has failed. Pakistan failed to include the names of two Indians in the list of the UNSC's International Terrorists under the 1267 Committee of the United Nations. The Security Council rejected Pakistan's efforts.
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. भारत के खिलाफ उसकी एक और नापाक साजिश नाकाम हो गई है. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की 1267 कमेटी के तहत दो भारतीयों के नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC की अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों की लिस्ट में शामिल करवाने में फेल हो गया. सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के प्रयासों को खारिज कर दिया.
#Pakistan #India #UNSC